राष्ट्र

संसद में पेश होंगे 3 महत्वपूर्ण विधेयक

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी पर सफलता नहीं मिलने के बावजूद केंद्र सरकार संसद के शेष बचे तीन दिनों में महत्वपूर्ण विधेयक लाएगी. उद्योग मंडल फिक्की की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, “संसद में अगले तीन दिन काफी महत्वपूर्ण हैं.”

उन्होंने कहा, “हम जो विधेयक लाने वाले हैं, उससे देश में मामलों का निपटारा जल्द हो सकेगा. इसमें एक सदस्यीय न्यायाधिकरण भी शामिल है.”

जेटली ने कहा कि दूसरा प्रस्तावित विधेयक कंपनियों के दिवालिया घोषित करने से संबंधित कानून के संदर्भ में लाया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में पिछले कई सप्ताहों के गतिरोध को दूर करने के लिए सभापति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें राजनीतिक दलों के बीच कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने पर सहमति बनी थी. हालांकि इसमें जीएसटी पर सहमति नहीं बना पाई.

जेटली का मानना है कि जीएसटी पर कांग्रेस का हट इसलिए है, क्योंकि वह खुद इसे पारित नहीं कर सकी.

उन्होंने कहा कि जीसटी पर कांग्रेस का रुख कुछ इस तरह का है कि यदि वह नहीं कर सकी तो कोई और क्यों करे? जबकि इस विधेयक को सबसे पहले कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री रहते हुए पेश किया था.

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर जिद छोड़ने को कहते हुए जेटली ने कहा कि इससे भावी पीढ़ी के लिए समस्या हो सकती है.

error: Content is protected !!