ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे तीन दोस्तों की हादसे में मौत, चौथा गंभीर

जशपुर|संवाददाताः नए साल के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. वहीं उनका चौथा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. चारों दोस्त नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे थे. चारों एक ही बाइक पर सवार थे और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना तपकरा थाना क्षेत्र की थी. बताया गया कि चार दोस्त नए साल का जश्न मनाने के लिए तपकरा की ओर गए थे. वहां से देर रात वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कुनकुरी लवाकेरा हाईवे पर समडमा गांव के पास सड़क पर खराब खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गए.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन दोस्त एलेन्स तिर्की (18 वर्ष) निवासी खरीबहार, दीपसन टोप्पो (18 वर्ष) निवासी बांसाझाल और रोहित चौहान (17 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं आदित्य बारा (18 वर्ष) निवासी बासाझाल की हालत नाजुक है. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है. जहां आईसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है.

कार पलटी, एक की मौत

एक अन्य घटना में भी तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई.

कार में तीन दोस्त सवार थे और तीनों नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे थे.

हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए हैं.

बताया गया कि तीन युवक नए साल का पार्टी कर लौट रहे थे. उसी दौरान मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार-सुभाष ब्लॉक कालोनी मार्ग में मोड़ में बिजली के खंभे से टकरा गए.

ठोकर से बिजली का खंभा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही आसपास के दुकानों के छप्पर उड़ गए.

हादसे में कार सवार कुसमुंडा निवासी एसईसीएल कर्मी अनुभव मसीह की मौत हो गई. वहीं कार में उसके दो दोस्त और सवार थे, उन्हें भी गंभीर चोट आई है. दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

error: Content is protected !!