बेमेतरा के स्कूलों में बारिश के कारण तीन दिनों की छुट्टी
बेमेतरा। संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भारी बारिश के चलते सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूल और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिनों तक अवकाश घोषित किया गया है.
इस आदेश के तहत 27, 28 एवं 29 जुलाई को जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा के आदेशनुसार, यह अवकाश शिक्षकों, कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के लिए लागू नहीं होगा. यानी उन्हें स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में जाना होगा.
कलेक्टर ने सभी को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर रखा है.
बस्तर और दुर्ग संभाग में भी लगातार बारिश हो रही है. सभी नदी-नाले इन दिनों उफान पर हैं.
बारिश को देखते हुए ही बेमेतरा के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है.