स्पॉट फिक्सिंग में शामिल तीन अन्य गिरफ्तार
नई दिल्ली: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से तीन और लोगों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार किए गए सुनील भाटिया और किरण डोले उर्फ मुन्ना सट्टेबाज़ हैं जबकि तीसरा मनीष गुडेवा पूर्व रणजी खिलाड़ी है. बताया जा रहा है कि गुड़ेवा चंदीला के साथ क्रिकेट खेल चुका है और उसी ने चंदीला की मुलाकात बाकी दोनों सट्टेबाजों से कराई थी.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन तीनों ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में फिक्सर की भूमिका निभाई है जो सटोरियों और खिलाड़ियों के बीच मध्यस्थता करते थे और मैच के दौरान फिक्सिंग करने में मदद करते थे. पुलिस का मानना है कि इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं.
गिरफ्तार किया गया गुड़ेवा पूर्व रणजी खिलाड़ी है जो विदर्भ के लिए 2003-05 सत्र में खेल चुका है और इसी के दौरान वह चंदीला के संपर्क में आया था. पुलिस मामले में एक अन्य खिलाड़ी बाबू राव की तलाश कर रही है जो रेलवे की तरफ से रणजी में खेलता है. मामले में इनके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों की भी जाँच जारी है.