मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : 3 आरोपी गिरफ़्तार
बीजापुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के भाई को कल ही हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की जा रही थी.
पुलिस ने दावा किया है कि ठेकेदार के अवैध निर्माण को भी तोड़ा जा रहा है और उसके बैंक खातों को भी फ्रीज किया जा रहा है.
इधर ज़िले के पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने और हत्या में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर शनिवार की सुबह बीजापुर के पत्रकारों ने घंटे भर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. बाद में ज़िला प्रशासन के अनुरोध पर पत्रकारों ने अपना जाम स्थगित किया.
पत्रकारों की मांग थी कि आरोपी ठेकेदार को गिरफ़्तार किया जाए, उसकी सुरक्षा में लगे जवानों को हटाया जाए, उसके सभी टेंडर रद्द किए जाएं, उसके अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएं. पत्रकारों ने मांग की कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा दिया जाए.
राजधानी रायपुर में भी पत्रकारों ने राजभवन तक मार्च किया. लेकिन राज्यपाल की अनुपस्थिति में कोई जिम्मेवार व्यक्ति ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो सैकड़ों पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपे बिना बाबा साहब अंबेडकर चौराहे पर पहुंच कर अपने साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्रद्धांजलि देने वालों का तांता
पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव पोस्टमार्टम के बाद आज उनके घर लाया गया, जहां श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए.
छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, सांसदस महेश कश्यप, ज़िले के कलेक्टर, एस पी समेत कई गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर मुकेश चंद्राकर को अंतिम विदाई दी.