ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बारिश के बाद लगेगा लंबा ब्रेक

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश के बाद अब लंबा ब्रेक लग सकता है. राज्य भर में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने कहा है कि 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए सरगुजा और बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

दोनों संभाग के कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है.

इसके बाद 26 अगस्त से बारिश में कमी आने की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग की माने तो एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए पश्चिम मध्य प्रदेश के पहुंचने पर अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में सावन में अच्छी बारिश हुई.

समय-सयम पर बारिश होने से किसान खुश हैं. लगातार बारिश होने से मौसम में भी नमी आ गई है.

इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली और बीजापुर जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है.

साथ ही भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इसी तरह सरगुजा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बेमेतरा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, कोरबा, कवर्धा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी, सुकमा और कांकेर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है.

सुकमा-कोरबा में आफत की बारिश

गौरतलब है कि सुकमा, कोरबा सहित कई जिलों में पिछले 24 घंटों में आफत की बारिश हुई.

सुकमा में मलगेर नदी उफान पर है. गादीरास में स्थित पुल पर पानी बह रहा है.

गादीरास स्थित पुल के ऊपर करीब 3 फीट पानी बह रहा है.

इस वजह से यातायात बंद हो गया है, वहीं जिले की शबरी नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है.

बांगो बांध के पांच गेट खोले गए

इसी तरह पिछले कई दिनों से कोरबा समेत कोरिया जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मिनीमाता बांगो हसदेव बांध में क्षमता से अधिक पानी भराव हो गया है.

बांध लबालब होने से बांध के पांच गेट खोल दिए गए हैं. बांगों बांध में इतना पानी तीन साल बाद भरा है.

जल संसाधन विभाग ने शनिवार की देर रात बांध के तीन गेट को खोला था.

इसके बाद भी बांध से पानी कम नहीं हुआ तो रविवार की सुबह दो और गेट खोल दिए गए.

बांध से लगभग 50 हजार क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है.

बांगो बांध के गेट खुलने से हसदेव नदी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.

अब तक 880.7 मिमी बारिश

राज्य में एक जून 2024 से 25 अगस्त सुबह तक 880.7 मिमी औसत वर्षा हुई है.

जिसमें बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1832.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 485.4 मिमी औसत वर्षा हुई है.

इसी तरह सूरजपुर जिले में 885.5 मिमी, बलरामपुर में 1239.7 मिमी, जशपुर में 720.7 मिमी, कोरिया में 905.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 887.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

इसी प्रकार रायपुर जिले में 737.7 मिमी, बलौदाबाजार में 925.2 मिमी, गरियाबंद में 837.0 मिमी, महासमुंद में 676.1 मिमी, धमतरी में 776.2 मिमी, बिलासपुर में 826.0 मिमी, मुंगेली में 932.6 मिमी, रायगढ़ में 835.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 518.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 968.0 मिमी, सक्ती 832.8 मिमी, कोरबा में 1178.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 996.1 मिमी, दुर्ग में 532.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 696.0 मिमी, राजनांदगांव में 863.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 974.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 630.3 मिमी, बालोद में 905.3 मिमी, बेमेतरा में 490.5 मिमी, बस्तर में 919.0 मिमी, कोण्डागांव में 843.7 मिमी, कांकेर में 1060.3 मिमी, नारायणपुर में 993.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1095.6 मिमी और सुकमा जिले में 1162.0 मिमी औसत रिकार्ड की गई.

error: Content is protected !!