कलारचना

‘द जंगल बुक’ का धमाल

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: बच्चों की पसंदीदा जंगल तथा जानवरों की कहानी को आज भी दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. इसका प्रमाण है भारतीय बॉक्स ऑफिस में फिल्म ‘द जंगल बुक’ की ख़ासी सफलता. शाहरुख खान के ‘फैन’ के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर इस बात की शंका था कि यह बॉक्स ऑफिस में अपना कितना प्रभाव डालती है. परन्तु दस दिनों के भीतर ही ‘द जंगल बुक’ बॉलीवुड के 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है. डिज्नी की ‘द जंगल बुक’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस हॉलीवुड फिल्म ने रिलीज होने के बाद से देश में 150 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. भारत में फिल्म अमरीका में रिलीज से एक सप्ताह पहले आठ अप्रैल को रिलीज हुई थी.

Jungle Book Official US Teaser-

निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, “‘द जंगल बुक’ ने बुधवार को 2.94 करोड़ रुपये बटोर लिए जो कि मंगलवार की कमाई से केवल दो प्रतिशत कम है. कुल शुद्ध कमाई 150.94 करोड़ रुपये है.”

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ से जबर्दस्त मुकाबला होने के बावजूद ‘द जंगल बुक’ अच्छा व्यापार करने में कामयाब रही. फिल्म रिलीज के केवल दस दिनों के भीतर ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई.

व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श फिल्म के प्रदर्शन से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा है कि हॉलीवुड फिल्म ‘खेल के नए नियम लिख रही है.’

उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा, “‘द जंगल बुक’ खेल के नए नियम लिख रही है. 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके फिल्म ने ईष्र्यात्मक उपलब्धि हासिल कर ली है. फिल्म नए मानक स्थापित कर रही है.”

फिल्म में नील के साथ बिल मुर्रे, बेन किंग्सले और स्कार्लेट जोनसन भी हैं.

The Jungle Book | Official Hindi Trailer-

error: Content is protected !!