छत्तीसगढ़

घर में सो रही बच्ची को हाथी ने पटककर मार डाला

धमतरी|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार को हाथी ने एक 4 साल की मासूम बच्ची को कुचलकर मार डाला. घटना के समय पीड़ित परिवार अपने घर में सो रहे था. तभी हाथी घर में घुस आया और बच्ची को उठाकर बाहर फेंक दिया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है.

वन विभाग के मुताबिक घटना नगरी ब्लॉक के आमाबाहरा गांव की है.

बीती रात गांव के कमार परिवार के लोग झोपड़ी में सोए हुए थे.

तभी रात में अचानक हाथी पहुंचा और छप्पर को तोड़ते हुए हाथी ने सूंड से बच्ची राधा कमार को उठाकर बाहर फेंक दिया. फिर पैरों से कुचलकर मार डाला.

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि पोटाश बम से घायल हुए हाथी का शावक मंगलवार की रात रिसगांव वन परिक्षेत्र में घूम रहा था. आशंका है कि वही शावक घूमते-घूमते यहां तक पहुंच गया होगा. झोपड़ी में खाने को कुछ नहीं मिला तो बच्ची को ही उठाकर पटक दिया.

उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए सहायता राशि के रूप में दी गई है.

साथ ही रिसगांव वन परिक्षेत्र सहित आस-पास के गांवों के ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथी से दूर रहने की अपील की गई है.

error: Content is protected !!