मृतकों के खाते में जमा हो रही महतारी वंदन योजना की राशि
रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आत्मनिर्भऱ बनाने वाली महतारी वंदन योजना में लगातार गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर इस योजना का लाभ उठाने का मामला उजागर होने के बाद अब अविवाहित युवतियों के साथ दिवंगत महिलाओं के नाम पर भी गड़बड़ी कर अनुचित लाभ उठाने की जानकारी सामने आ रही है.
प्रदेश की लगभग 21 हजार से अधिक मृत महिलाओं के खाते में पिछले कई महीनों से लगातार राशि ट्रांसफर की जा रही है. अकेले बस्तर जिले में ही 347 महिलाएं मिली हैं जिनकी मौत हो चुकी हैं. इन महिलाओं में से करीब 40 फीसदी महिलाओं के खाते में उनकी मृत्यु के बाद भी पैसे जमा हो रहे हैं. इनमें से 50 फीसदी से अधिक महिलाओं के खाते में से उनके परिजन राशि निकाल रहे हैं.
महतारी वंदन योजना में लगातार गड़बडियों की शिकायत के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं. इसके लिए बस्तर जिले के सात ब्लॉक के नौ परियोजना अधिकारी सहित कर्मचारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
विभाग सबसे पहले ये पता लगा रहा है कि इस योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही पात्र हैं या नहीं. इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि किस तरह से गड़बड़ी कर इसका लाभ उठा रहे हैं. साथ ही विभाग ऐसी महिलाओं का पता लगा रहा है जिनका महतारी वंदन योजना में पंजीयन होने के बाद मृत्यु हो चुकी है.
उसके बाद भी उसके खाते में राशि आ रही है. ऐसे प्रकरण सामने आने पर तत्काल ही भुगतान किए जाने पर रोक लगाने को कहा गया है.
बस्तर जिले में 1 लाख 93 हजार महिलाओं को मिल रहा लाभ
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में इस समय महतारी वंदन योजना का लाभ 1 लाख 93 हजार 170 महिलाओं को मिल रहा है.
जिले में सबसे ज्यादा इस योजना का लाभ जगदलपुर ब्लॉक की महिलाएं ले रही हैं.
ब्लॉक की 50 हजार महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.
इसी तरह दरभा ब्लॉक में 14 हजार और बास्तानार में करीब 10 हजार महिलाओं को लाभ मिल रहा है.
परिजन निकाल रहे राशि
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर ब्लॉक में इस योजना की लाभ लेने वाली 104 महिलाओं की मौत हो चुकी है.
इसी तरह बकावंड में करीब 126 महिलाओं की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा बास्तानार में तीन, दरभा में 9, जगदलपुर ग्रामीण में 38, जगदलपुर शहरी में 23 और लोहंडीगुड़ा में 19, तोकापाल में 25 हितग्राही महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है.
इनमें से अधिकांश महिलाओं के खाते में उनकी मौत के बाद भी पैसे जाम हो रहे हैं.
वहीं आधे से अधिक मृत महिलाओं के खाते से उनके परिजन पैसा भी निकाल रहे हैं.
तीन अविवाहित युवतियां भी लाभान्वित
जगदलपुर के टलनार गांव की तीन अविवाहित युवतियां खुद को विवाहित बताकर योजना का लाभ ले रही थीं.
मामला उजागर होने के बाद दोनों हितग्राहियों के खाते सीज कर दिए गए हैं.
इस घटना के सामने आने के बाद ग्राम पंचायत टलनार के उपसरपंच ने एसडीएम से शिकायत की है.
उपसरपंच ने आरोप लगाया है कि विधायक प्रतिनिधि के तीन अविवाहित रिश्तेदार इस योजना का लाभ ले रहे हैं. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.