खेल

डेविस कप: भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से हराया

इंदौर | एजेंसी: डेविस कप ग्रुप-1 एशिया/ओसीनिया के पहले चरण के तहत रविवार को भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जहां भारत का मुकाबला चार से छह अप्रैल के बीच दक्षिण कोरिया से होगा. रविवार को पहले चरण के आखिरी दो रिवर्स एकल मुकाबलों में भारत के साकेत मायनेनी और युकी भांबरी ने चीनी ताइपे के अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को सीधे सेटों में मात दे दी.

मायनेनी ने रविवार को हुए पहले मुकाबले में चीनी ताइपे के अपने से ऊंची वरीयता प्राप्त सुंग हुआ यांग को 6-1, 6-4 से हरा दिया.

युकी भांबरी ने भी दूसरे रिवर्स एकल मुकाबले में सिएन यिन पेंग को 7-5, 6-0 से मात दे दी. भांबरी की डेविस कप में अब तक खेले गए नौ मैचों में यह आठवीं जीत थी.

इससे पहले, शुक्रवार और शनिवार को पांच सेटों तक चले श्रमसाध्य मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले सोमदेव देववर्मन को रविवार को आराम देने का फैसला किया गया, जिसके कारण मायनेनी को डेविस कप में करियर का पहला एकल मुकाबला खेलने का अवसर मिला.

करियर के पहले डेविस कप में मायनेनी ने इससे पहले शनिवार को रोहन बोपन्ना के साथ पुरुष युगल मुकाबला खेलकर पदार्पण किया.

error: Content is protected !!