कलारचना

आरडी बर्मन के दस गाने

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अपने संगीतमय जीवन में आरडी बर्मन ने भारतीय संगीत प्रेमियों को सिनेमा के माध्यम से कई यादगार गाने दिये हैं. जिनके माध्यम से उन्हें आज भी याद किया जाता है. बॉलीवुड में पंचमदा के संगीत ही नहीं उनकी स्टाइल भी फेमस थी. उऩके कुछ चुनिंदा गानों को उनके 77वें जन्मदिन पर सुनकर उन्हें सीजीखबर की श्रध्दांजलि.

1)Yaadon Ki Baaraat

2)Ye Shaam Mastani

3)Zindagi Ke Safar Mein Guzar Jaate

4)Meri Bheegi Bheegi Si

5)Dum Maro Dum

6)Piya Tu Ab To Aaja

7)Tujhse Naraz Nahin Zindagi

8)O Haseena Zulfowali

9)O Majhi Re Apna Kinara

10)Tere Bina Zindagi Se Koi Shikwa

आर.डी. बर्मन का जन्म 27 जून, 1939 को कोलकाता में हुआ था. उन्हें प्यार करने वाले लोग उन्हें प्यार से पंचमदा पुकारते थे. पंचमदा ने लता मंगेशकर, किशोर कुमार और आशा भोसले जैसे दिग्गज गायक-गायिकाओं के गानों में संगीत दिया था. उनका संगीत एवं उनकी संजोई धुनें आज भी संगीत प्रेमियों की हर पीढ़ी को प्रेरणा देती हैं.

error: Content is protected !!