पास-पड़ोस

ओडिशा: मंत्री के हमले के मामले में 10 गिरफ्तार

भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा के कानून मंत्री महेश्वर मोहंती पर शुक्रवार की रात पुरी में हुए हमले के मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार साहू ने आईएएनएस को बताया, “हमने पूछताछ के लिए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है”

हमले में प्रयोग किए गए वाहन को जब्त कर लिया गया है और पुलिस हमले के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है

गौरतलब है कि 21 फरवरी को 57 वर्षीय मोंहंती पर उनके अपने शहर पुरी में गोलियां चलाई गई थीं

वह मोटरसाइकिल से अपने घर वापस आ रहे थे तभी दो से तीन लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं उनके हाथ और कमर पर कई चोटें आईं वह भुवनेश्वर के कलिंगा अस्पताल में भर्ती हैं

अस्तपताल के प्रबंध निदेशक आर.के. पाधी ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हुआ है, लेकिन हालत अभी स्थिर नहीं है मंत्री के बेटे सुनील मोहंती ने रविवार को घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी

error: Content is protected !!