तेलंगाना बिल को राज्यसभा से मंजूरी
नई दिल्ली | एजेंसी: तेलंगाना राज्य के गठन से संबंधित आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 राज्यसभा में पारित हो गया है. भारी हंगामे के बीच इसे सदन की मंजूरी मिल गई जिसके बाद तेलंगाना के देश के 29वें राज्य के रूप में गठन होने का रास्ता साफ हो गया है.
अब इस विधेयक को राष्ट्रपति की मंज़ूरी लेनी होगी और उसके बाद तेलंगाना के रूप में 29वां राज्य अमल में आ जाएगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सीमांध्र को पाँच साल तक विशेष राज्य का दर्जा देने की भी घोषणा की है.
विधेयक पर जारी चर्चा के दौरान राज्य बंटवारे के विरोधी सीमांध्र (रायलसीमा और तटीय आंध्र) के सदस्य विरोध करते रहे लेकिन सरकार को बिल पर भाजपा का समर्थन मिला जिसके चलते ये बिल पाल हो गया.
इससे पहले भारी हंगामे के बीच गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने गुरुवार को राज्यसभा में तेलंगाना विधेयक पेश किया था. तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (यू) और शिवसेना के सदस्यों ने विधेयक पेश किए जाने को असंवैधानिक करार दिया और इसका विरोध किया.