कलारचना

‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे सलमान

मुबंई|डेस्कः सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर शनिवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने यूट्यूब पर टीजर का वीडियो पोस्ट किया है. 1 मिनट 41 सेकेंड के टीजर में सलमान खान का दमदार एक्शन दिखाया गया है. वहीं टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी शानदार है. टीजर में सलमान खान का सिर्फ एक डायलॉग है, जो काफी कुछ कह रहा है.

फिल्म सिकंदर के डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से टीजर रिलीज होने की अनाउंसमेंट की है.

टीजर की शुरुआत सलमान के धमाकेदार एक्शन से होती है. दुश्मनों से घिरे सलमान कहते हैं-सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. बस मेरे मुड़ने की देर है. इस डायलॉग के साथ ही बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ सलमान खान पलटते हैं और अगले ही पल उनका ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलता है. एक-एक वह दुश्मनों पर हमला करते हैं.

फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है. लेकिन इस पूरे वीडियो में सलमान खान के अलावा किसी और स्टार कास्ट की झलक नहीं है. टीजर में मेकर्स ने रश्मिका मंदाना का सलमान खान संग केमिस्ट्री को फिल्म के लिए बचा कर रखा गया है.

फिल्म ‘सिकंदर’ साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म को मशहूर डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले मुरुगदास गजनी, हॉलिडे और अकीरा जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.

फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे. सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला एक दशक बाद फिल्म के लिए साथ आए हैं.

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर टीजर की लिंक शेयर की है और लिखा है जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया. बहुत-बहुत धन्यवाद. उम्मीद है कि आपको ‘सिकंदर’ का टीजर पसंद आएगा.

सलमान की सिनेमाघरों में पिछली रिलीज ‘टाइगर 3’ थी. जिसे साल 2023 में रिलीज किया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका नहीं मचा पाई थी. इससे पहले आई सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’, ‘अंतिम’ और ‘राधे’ ने फैंस को निराश किया है. फैंस के साथ सलमान खान को भी ‘सिकंदर’ से काफी उम्मीदें हैं.

error: Content is protected !!