स्वदेश लौटी टीम इंडिया, प्रधानमंत्री को थमाई ट्राफी
नई दिल्ली। संवाददाताः भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर गुरूवार की सुबह भारत लौट आई है.
भारत पहुंचते ही सबसे पहले टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड ने प्रधानमंत्री को टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके हाथों में थमा कर बधाई दी.
पीएम ने भी देश के लिए विश्व कप जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों सहित सपोटिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया.
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची. क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर अपने चैंपियंस का स्वागत किया.
स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ रही. प्रशंसक अपने चहेते सितारों की पहली झलक पाने बेताब दिखे. खिलाड़ियों की वापसी से पूरे देश में जश्न का माहौल है.
एयरपोर्ट से टीम होटल पहुंची जहां कुछ वक्त बिताने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक-एक खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए बधाई दी.
टीम इंडिया पीएम से मिलने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गई.
भारतीय खिलाड़ी मुंबई में विक्ट्री परेड में हिस्सा लेंगे. मुंबई में शाम को एनसीपीए नरीमन प्वॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया का विक्ट्री परेड निकाली जाएगी. परेड लगभग 2 किलोमीटर की होगी.
ढोल की थाप पर थिरके खिलाड़ी
क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट और होटल पहुंचकर अपने चैंपियंस का स्वागत किया. कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जब ढोल बजते देखा तो खुद को रोक नहीं पाए. इन दोनों के साथ अन्य खिलाड़ी भी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए. सूर्यकुमार यादव खुलकर नाचे. उनका डांस देख सब हैरान रह गए.
होटल में भारतीय सितारों के स्वागत में खास इंतजाम किए थे. वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अंदाज में ही यहां एक केक बनाया गया था.
तूफान ने रोक रखा था रास्ता
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम को अगले दिन ही स्वदेश लौट आना था, लेकिन तूफान ने रास्ता रोक दिया था.
बारबाडोस में आए तूफान की वजह से भारतीय टीम वहां के एक होटल में तकरीबन 3 दिन तक रुकी रही.
इसके बाद स्पेशल चार्टर प्लेन से टीम की वापसी का इंतजाम किया गया.