तारा एयरलाइंस का विमान क्रैश, सभी मरे
काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल में बुधवार सुबह 7.47 बजे से लापता तारा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. उसमें 20 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों सहित 23 लोग सवार थे. दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्री आनंद प्रसाद पोखरेल ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी. उन्होंने नेपाली सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि मयागदी जिले में जिस स्थान पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही थी, वहां वास्तव में विमान दुर्घटना हुई.
मंत्री ने कहा, “विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई.”
पोखरा हवाईअड्डे के उप निदेशक योगेंद्र कुमार ने कहा कि तारा एयर वाइकिंग 9एन-एएचएच ट्विन ओट्टर के विमान ने सुबह 7.47 बजे उड़ान भरी थी. यह मुस्तांग जिले के जॉमसन शहर जा रहा था.