बाज़ार

तमिलनाडु: 15000 करोड़ का नुकसान

चेन्नई | समाचार डेस्क: एसोचैम के मुताबिक बारिश और बाढ़ से तमिलनाडु को 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा, “चेन्नई तथा तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के कारण भीषण स्थिति पैदा हो गई है.”

उद्योग संघ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, रावत ने कहा, “इसके कारण न सिर्फ व्यापार, उद्योग और अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों में, बल्कि आम लोगों में भी अनिश्चितता और भय की स्थिति बन गई है, जिनकी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है.”

उन्होंने कहा, “चेन्नई में बाढ़ आने का प्रमुख कारण शहरीकरण और अनियोजित विकास है. यह दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई जैसे मौजूदा महानगरों तथा अन्य उभर रहे महानगरों के लिए भी एक सबक है.”

बारिश का सर्वाधिक असर छोटे-मझोले उद्यमों, वाहन और इंजीनियरिंग कंपनियों, सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित कंपनियों, पर्यटन तथा अन्य क्षेत्रों पर पड़ा है.

error: Content is protected !!