देश विदेश

अफगानिस्तान: अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर तालिबानी हमला

हेरात। एजेंसी: अफगानिस्तान के हेरात शहर में तालिबानी आतंकवादियों ने अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती ट्रक बम से हमला कर दिया जिसमें सात लोग घायल हो गए. इस फियादीनी हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है जिसे एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है.

अफगानिस्तान से 2014 में विदेशी सैनिको की वापसी होनी है उसके पहले इस अमरीकी विरोधी कार्रवाही को तालिबानियों का दुस्साहस ही कहा जा सकता है. अफगानिस्तान में अमरीकी दूतावासो पर कड़ी सुरक्षा रहती है बावजूद इसके तालिबान हमले को अंजाम देने में कामयाब रहे.

काबुल स्थित अमरीकी दूतावास ने बताया कि उके सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं परन्तु हेरात में दूतावास का मुख्य द्वार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. अफगान अधिकारियों ने बताया कि इसमें चार पुलिस कर्मी घायल हो गयें हैं.

error: Content is protected !!