ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू, 2 की और मौत

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं धीरे-धीरे यह फ्लू जानलेवा होता जा रहा है.

प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से दर्जनभर से ज्यादा की मौत हो चुकी है.

सोमवार की रात भिलाई और बिलासपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में सोमवार को 9 नए मरीज और मिले हैं.

इनमें से पांच की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं चार मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

दूसरी ओर, सोमवार रात को ही बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू पीड़ित एक मरीज ने दम तोड़ दिया.

सरकंडा निवासी इस बुजुर्ग मरीज को सर्दी, खासी और बुखार से पीड़ित होने के कारण 28 अगस्त को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

स्वाइन फ्लू के लक्ष्ण दिखने के कारण टेस्ट कराया गया तो रिजल्ट पाजिटिव आया.

लगातार उपचार के बाद भी स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और सोमवार को उसकी मौत हो गई.

बिलासपुर में 50 मरीज एक्टिव

बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से चार मरीज जिले के हैं और तीन बाहर से आकर भर्ती हुए थे.

जिले में अभी तक स्वाइन फ्लू के 125 मरीज मिल चुके हैं. वर्तमान में 50 मरीज एक्टिव हैं.

इन मरीजों का सिम्स व अपोलो हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

जिले में अब तक 70 मरीज उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

स्वाइन फ्लू के संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी किया है.

साथ ही संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए गाइडलाइन भी तय की है.

दुर्ग में तीन दिनों में दूसरी मौत

दुर्ग जिले के भिलाई में तीन दिन के भीतर स्वाइन फ्लू से दूसरी मौत हुई है.

सोमवार को जुनवानी के अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई. इससे पहले शनिवार को सेक्टर चार निवासी एक मरीज की मौत हुई थी.

दुर्ग जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के 23 मामले सामने आ चुके हैं.

इनमें से चार मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी भी 13 मरीजों का इलाज दुर्ग और रायपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों में जारी है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए कुल 40 बेड आरक्षित किए गए हैं, जिसमें दुर्ग जिला अस्पताल में 10 और चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में 30 बेड हैं.

कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

जिले में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है.

एडवाइजरी में अस्पतालों को एच1एन1 वायरस से संक्रमित मरीजों के परिजनों और पड़ोसियों की जांच करने निर्देश दिया गया है.

साथ ही आस-पास के इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

अस्पतालों में इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक जगहों पर खांसने, सीखने और हाथ मिलाने से बचने की अपील की है.

मामूली सर्दी जुकाम पर भी बिना डॉक्टरी सलाह के दवाई नहीं लेने को कहा है.

error: Content is protected !!