स्वास्थ्य

स्वाइन फ्लू से दिल्ली में मौत

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: जानलेवा स्वाइन फ्लू का खतरा अभी टला नहीं है. स्वाइन फ्लू के वायरस से दिल्ली में एक मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 51 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो जाने का मामला सामने आया है. उल्लेखनीय है कि स्वाइ फ्लू H1N1, H1N2, H2N1, H3N1, H3N2, और H2N3 वायरस के कारण होता है. आम तौर पर यह बीमारी सुअरों में पाई जाती है. स्वाइ फ्लू से संक्रमित सुअरों के मानव से संपर्क होने यह बीमारी मनुष्यों को हो जाती है. प्राथमिक तौर पर साधारण सर्दी-जुकाम के समान लक्षणों वाली यह बीमारी जान भी ले लेती है.

अस्पताल के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि महिला की दो दिन पहले सर गंगा राम अस्पताल में मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित अस्पताल में उपचार किए जाने के बाद उसे 21 दिसंबर को दिल्ली के अस्पताल में लाया गया था.

अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, “अस्पताल में भर्ती कराए जाने के दौरान महिला की हालत नाजुक थी. उसका फेंफड़ा खराब हो गया था और उसे वेंटिलेटर के सहारे रखा गया था.” उल्लेखनीय है इस बीमारी में पहले बुखार, जुकाम, सिर दर्द के लक्षण देके जाते हैं. बाद में स्वाइन फ्लू के वायरस से संक्रमिक फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं जिससे मौत हो जाती है.

error: Content is protected !!