श्वेतलाना को साहित्य का नोबेल
स्टॉकहोम | समाचार डेस्क: बेलारूस की लेखिका व पत्रकार श्वेतलाना अलेक्शिविच को साहित्य के क्षेत्र में 2015 का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. पुरस्कार की घोषणा करते हुए स्वीडिश अकादमी के स्थायी सचिव सारा डेनियस ने उनके लेखन को हमारे समय में साहस व पीड़ा का एक स्मारक करार दिया.
पुरस्कार के तहत 6,91,000 पाउंड की राशि दी जाएगी.
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतनेवाली 67 वर्षीया लेक्सिविच 14वीं महिला हैं.
अकादमी ने कहा कि उनकी रचनाओं में ‘वार्स अनवोमनली फेस’ (1988) जैसी पुस्तक है, जिसमें द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग लेने वाली सैकड़ों महिलाओं का साक्षात्कार है.
उनकी अन्य किताबें अंग्रेजी में उपलब्ध हैं, जिनमें ‘जिंकी बॉइज : सोवियत वॉइस फ्रॉम ए फॉरगॉटेन वॉर’ (1992), ‘वॉइस फ्रॉम चेरनोबिल : क्रॉनिकल ऑफ द फ्यूचर’ (1999) तथा ‘वॉइसेज फ्रॉम चेरनोबिल : द ओरल हिस्ट्री ऑफ ए न्यूक्लियर डाइसेस्टर’ (2005) जैसी कालजयी रचनाएं हैं.