छत्तीसगढ़रायपुर

तेज़ रफ्तार एसयूवी ने तीन की जान ली

रायपुर | एजेंसी: रायपुर में तेलीबांधा थानांतर्गत जोरा स्थित ओवरब्रिज के पास बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क किनारे ट्रक का पंचर बना रहे पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं आरोपी चालक एसयूवी छोड़कर भाग निकला.

तेलीबांधा थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि घटना बुधवार तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच की है. मृतकों में ट्रक मालिक व चालक बिसौहा निषाद (40 वर्ष) निवासी ग्राम पारागांव आरंग, चमन बघेल (50 वर्ष), राधेश्याम टंडन (42 वर्ष) निवासी दोनों ग्राम पारागांव आरंग और घायलों में बालाराम बघेल, मनाराम निषाद निवासी पारागांव आरंग शामिल हैं.

बताया गया है कि सभी आज तड़के ट्रक में ईर्ंट लोडकर रायपुर की ओर आ रहे थे, तभी जोरा स्थित ओवरब्रिज के पास गाड़ी पंचर हो गया. रोड किनारे ट्रक खड़ा कर चक्के को बदलने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार डस्टर कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सभी को ठोकर मार दिया.

तेलीबांधा थाना प्रभारी स्टाफ समेत मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और सभी घायलों को तत्काल 108 संजीवनी एम्बुलेंस की सहायता डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत बिसौहा निषाद, चमन बघेल और राधेश्याम टंडन को मृत घोषित कर दिया.

बताया गया है कि आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि ट्रक मालिक बिसौहा ईट, रेती व गिट्टी का सप्लाई करते थे. उनके साथ बाकी लोग हेल्परी व मजदूरी करते थे.

पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!