थाने में फांसी पर लटका मिला युवक, गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़
बलरामपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाने में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि युवक ने फांसी लगा ली. लेकिन पूरे थाने की उपस्थिति में युवक ने फांसी कैसे लगा ली, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.
युवक को पत्नी की गुमशुदगी के संबंध में पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था.
युवक की मौत की इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया. पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव भी किया.
इसके बाद भीड़ ने एसपी कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने भी भीड़ पर लाठियां बरसाई.
पूछताछ के नाम पर बुलाया था
पुलिस के मुताबिक बलरामपुर के संतोषी नगर निवासी 30 साल के गुरुचंद मंडल, एनआरएचएम कार्यालय बलरामपुर में संविदा पर चपरासी के पद पर पदस्थ था.
उसकी पत्नी पिछले 20 दिनों से घर से गायब है. उसने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी.
पत्नी की गुमशुदगी को लेकर बलरामपुर पुलिस गुरुचंद मंडल को कई बार थाने बुलाकर पूछताछ कर चुकी थी.
गुरुवार को भी पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए दोपहर करीब 2 बजे थाने बुलाया था.
इसके बाद उसकी लाश थाने के बाथरूम में फांसी पर लटकी हुई मिली. युवक का शव गमछे से लटक रहा था.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस थाने में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी समेत एसपी को दी.
डॉक्टर-अस्पताल कर्मियों ने मचाया हंगामा
घटना की सूचना जैसे ही एनआरएचम में पदस्थ कर्मचारियों को हुई, वे तत्काल थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाया.
जांच की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने एसपी कार्यालय के सामने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया.
इस बीच पुलिस के साथ आक्रोशित भीड़ की झूमाझटकी भी हुई.
भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
निष्पक्ष जांच की मांग
बलरामपुर एनआरएचम में पदस्थ बीपीएम स्मृति एक्का ने अपने स्टॉफ के साथ घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
उन्होंने बताया कि पुलिस गुरुचंद मंडल को कई दिनों से पूछताछ के लिए बुला रही थी. आज भी उसे बुलाया गया था.
इतनी संख्या में पुलिसकर्मियों के होते हुए उसने थाने में फांसी कैसे लगा ली? उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है.