बुजुर्ग दंपती सहित तीन की मिली लाश, हत्या की आशंका
शिवपुरी|डेस्कः मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सोमवार को पति-पत्नी समेत तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. पति के गले पर साड़ी का फंदा बंधा हुआ था जबकि शव जमीन पर पड़ा हुआ था. वहीं पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे. मृतकों में एक महिला पड़ोस की है. उसके गले में भी चोट के निशान थे. जिसे देखते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक घटना मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव की है. घटना रविवार के देर रात की है.
सोमवार को जैसे ही लोगों को घटना के संबंध में पता चला इलाके में सनसनी फैल गई.
बताया गया कि सीताराम लोधी (75 वर्ष) उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 वर्ष) और उनके पास में रहने वाली सूरज बाई (65 वर्ष) का शव उनके घर में मिला.
सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था. साड़ी का ये फंदा छत पर पंखे से बंधा था. वहीं मुन्नी बाई के सिर में चोट थी.
दंपति के नाती ने दोनों के शव देखे और पुलिस को सूचना घटना की सूचना दी. वहीं पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई (65) की लाश भी उसके घर में पड़ी हुई थी.
पड़ोसियों के मुताबिक सीताराम लोधी और मुन्नी बाई शांत स्वभाव के थे. उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. दोनों की किसी से कोई दुश्मनी या विवाद भी नहीं था.
सीताराम के भतीजे सुरेंद्र लोधी का कहना है कि उसके दादा के हाथ-पैर काम नहीं करते थे. वह खुद फंदा बांध ही नहीं सकता.
लूटपाट की नियत से कोई घर में घुसा होगा और हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को आत्महत्या बताने फंदे से बांध दिया होगा.
दादी के कपड़े भी फटे हुए हैं. उनके जेवरात के साथ पैसे भी गायब है.
पुलिस अब इस मामले को सुलझाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.