छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया अभिनेता सैफ का संदिग्ध हमलावर
दुर्ग|संवाददाताः अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन से पकड़ा गया है.
संदिग्ध युवक ट्रेन से सफर कर रहा था. दुर्ग आरपीएफ की टीम ने उसे शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से उतार कर हिरासत में लिया है.
बताया गया कि मुंबई पुलिस ने आरपीएफ पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी जिसके आधार पर आरपीएफ पुलिस ने युवक को पकड़ा है.
युवक मुंबई से बिलासपुर जा रहा था.
इससे पहले दुर्ग आरपीएफ की टीम ने कई ट्रेनों में युवक की तलाशी की थी, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल रहा था.
इस बीच दोपहर में पता चला कि युवक शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में बैठा हुआ है.
जैसे ही ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंची संदिग्ध युवक को पकड़ लिया गया.
बताया गया कि संदिग्ध युवक का नाम आकाश कन्नौजिया है और वह मुंबई का रहने वाला है.
दुर्ग आपीएफ ने इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दे दी. मुंबई पुलिस युवक को लेने दुर्ग आ रही है.
ज्ञात हो कि बुधवार देर रात को अभिनेता सैफ अली खान पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया था.
हमलावर का एक तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गया था.
जिसमें अज्ञात हमलावर सैफ अली खान के घर गुरु शरण अपार्टमेंट की सीढ़ियों से घर में घुसते और उसी सीढ़ी से नीचे उतरते दिखाई दे रहा है.
इसी तस्वीर को मुंबई पुलिस ने भेजी है. उसी तस्वीर के आधार पर दुर्ग आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार किया है.