गुर्दे पर धर्म का ठप्पा नहीं होता- सुषमा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: कईयों ने सुषमा स्वराज को किडनी देने की पेशकश की है. दिल्ली के एम्स में भर्ती किडनी रोग से पीड़ित विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को कई धर्मो के लोगों ने स्वेच्छा से अपनी किडनी देने की पेशकश की है. जिससे अभिभूत होकर सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है, “शुक्रिया भाइयों, Kidney पर किसी धर्म का ठप्पा नहीं होता.”
Thank you very much brothers. I am sure, kidney has no religious labels. @Mujibansari6 @vicechairmanmpc @ali57001
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 18 नवंबर 2016
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. उनकी किडनी बदलने की तैयारी चल रही है. इसके लिये चिकित्सक उनके टेस्ट कर रहें हैं.
गौरतलब है कि किडनी देने की पेशकश करने वालों में बलूच नेता अहमर मुस्ती खान भी शामिल हैं. उन्होंने भी ट्वीटर पर सुषमा स्वराज को अपनी एक किडनी देने की बात कही थी. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा था कि भगवान कृष्ण बलूच लोगों की बहन सुषमा स्वराज को जल्द ठीक करें.
उधर सुषमा स्वराज ने किडनी देने का ऑफर देने वाले लोगों का धन्यवाद किया है.
सुषमा ने ट्वीटर पर लिखा था कि मेरे पास शब्द नहीं उन दोस्तों का धन्यवाद करने के लिये जिन्होंने मुझे किडनी देने का ऑफर किया है, भगवान कृष्ण की कृपा और लोगों की दुआओं से मैं जल्द ठीक होकर लौटूंगी.
उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण उनकी रक्षा करेंगे. जिसके बाद से उनके चाहने वाले उनकी सेहत के लिए दुआ मांग रहे हैं.