ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

ताड़मेटला मुठभेड़ में शामिल 4 माओवादियों का समर्पण

नारायणपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बस्तर में बुधवार को एक महिला सहित चार ईनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

इन माओवादियों पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस का दावा है कि ये सभी साल 2010 में सुकमा के ताड़मेटला में हुए भीषण माओवादी हमले जिसमें 76 जवान शहीद हुए थे उस वारदाद में शामिल थे.

सरेंडर करने वाले माओवादियों में दो डीवीसीएम रैंक के हैं, वहीं दो कंपनी सदस्य हैं.

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चारों माओवादी नारायणपुर पुलिस के सामने समर्पण किया है.

इनमें डीवीसीएम कमलेश उर्फ अरब, डिवीसीएम हेमलाल कोर्रम, पूर्व बस्तर डिवीजन के पीपीसीएम रंजीत उर्फ अर्जुन और काजल उर्फ कोसी शामिल हैं.

सभी के ऊपर 8-8 लाख का इनाम घोषित है. ये सभी माओवादी काफी लंबे समय से बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय रहे हैं और कई बड़ी वारदातों में भी शामिल रह चुके हैं.

इन लोगों को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

आत्मसमर्पण करने वाले कमलेश ने बताया कि वह 19 साल से नक्सल संगठन में शामिल था. साल 2006 में वह नक्सली संगठन में जुड़ा.

पहले वह नक्सल संगठन के प्रेस टीम में काम किया. इसके बाद साल 2011 से 2015 तक जगरगुंडा एरिया कमेटी सदस्य रहा.

इसके बाद 2016 से दक्षिण बस्तर में काम किया. अभी वह माड़ एरिया में कार्य कर रहा था. वह संगठन में एसएलआर हथियार चलाता था.

2024 में 70 माओवादियों का मार गिराया-एसपी

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सल मोर्चे पर तैनात डीआरजी, सीआरपीएफ, एसटीएफ और आईटीबीपी के जवानों के द्वारा ऑपरेशन माड़ बचाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत साल 2024 में अबूझमाड़ इलाके में अलग-अलग इलाकों में हुए मुठभेड़ में 70 से अधिक माओवादियों को मार गिराया गया है. जिस वजह से लगातार माओवादी संगठन पर दबाव बना हुआ है. यही वजह है कि लगातार नक्सली अब संगठन छोड़ मुख्य धारा में लौट रहे हैं.

error: Content is protected !!