पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश गिरफ्तार
बीजापुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को आखिरकार हत्या के 6 दिनों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि बीजापुर की साइबर पुलिस और एसआईटी की टीम ने सुरेश चन्द्राकर को रविवार की देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने लगभग 300 मोबाइल के कॉल डिटेल्स और 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक बीते एक जनवरी को मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार हो गया था. शुरूआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह हैदराबाद में है. जिसके बाद बीजापुर पुलिस और एसआईटी की एक टीम हैदराबाद पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
बताया गया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर अपनी पत्नी और ड्रायवर के साथ हैदराबाद भाग रहा था, लेकिन हैदराबाद पहुंचने से पहले ही वह पुलिस चेकिंग को देखते हुए गाड़ी में पत्नी और ड्रायवर को छोड़कर भाग निकला था.
पुलिस ने जब गाड़ी रोककर जांच की तो उसमें उसकी पत्नी और ड्रायवर मिले. दोनों से पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे. सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में अपने ड्राइवर के ठिकाने पर छुपा हुआ था.
एसआईटी टीम के प्रभारी और बीजापुर एडिशनल एसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद में गिरफ्तार करने के बाद बीजापुर लाया गया है. उससे एसआईटी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस टीम ने इससे पहले मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया था.
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है. सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.