सुप्रिया बोली- शरद पवार ईडी के नोटिस से नहीं डरते
पुणे| डेस्कः एनसीपी (शरद गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक रैली में अजित गुट के विधायक सुनील टिंगरे पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुनील टिंगरे ने उनके पिता और राकांपा प्रमुख शरद पवार को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें पुणे पोर्श कार हिट एंड रन मामले में बदनाम न करने की चेतावनी दी है.
सुप्रिया सुले ने कहा लेकिन शरद पवार तो प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस से भी नहीं डरते. क्या आपको लगता है कि वह आपके नोटिस से डरेंगे. लेकिन हम जरुर इस नोटिस का जवाब देंगे.
सुप्रिया सुले ने पुणे के वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बापू पठारे के समर्थन में की गई एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से सुनील टिंगरे का नाम नहीं लिया और बिना नाम लिए कहा- जिस व्यक्ति को पार्टी ने पिछली बार टिकट दिया था, उसने अब नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा है कि अगर पोर्श कार मामले में उसे बदनाम किया गया, तो वह शरद पवार को अदालत में घसीटेगा.
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के वडगांव शेरी सीट से उम्मीदवार टिंगरे पर पोर्श दुर्घटना मामले में आरोपियों को बचाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप है.
ज्ञात हो कि पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को कथित तौर पर शराब के नशे में धुत 17 वर्षीय एक लड़के ने बहुत तेज रफ्तार में पोर्श कार चलाते हुए दो आईटी पेशेवरों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला भी थी.
इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी.