नोटबंदी पर रोक से SC का इंकार
नई दिल्ली | संवाददाता: सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी पर रोक लगाने से इंकार किया. गौरतलब है कि एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरकार के नोटबंदी के पैसले पर रोक लगाने के लिये गुरुवार को याचिका दायर की थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से इस बात का हलफनामा दाखिल करने को कहा है कि नोटबंदी के बाद लोगों को परेशानी से बचाने के लिये वह क्या कदम उठा रही है.
अदालत ने सरकार से यह भी जानना चाहा है कि लोगों के खाते से पैसे निकालने की सीमा क्यों तय की गई है.
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर की रात से 500 और 1000 के नोटों को अवैध घोषित कर दिया है. इसे काले धन पर लगाम लगाने के लिये किया गया है.