राष्ट्र

sc ने सिन्हा से जवाब मांगा

नई दिल्ली | एजेंसी: सर्वोच्य न्यायालय द्वारा रंजीत सिन्हा से फिर से जवाब मांगा गया है. सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा से गैर सरकारी संगठन कॉमन काज की याचिका पर जवाब मांगा है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि सिन्हा से कोयला घोटाले के आरोपी कथित रूप से मिलते रहे हैं.

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने सीबीआई निदेशक से 10 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है.

गैर सरकारी संगठन कॉमन काज ने मामले की एक विशेष जांच दल से जांच कराने की मांग की है.

सर्वोच्च न्यायालय ने इसके पहले सोमवार को सिन्हा से गैर सरकारी संगठन सीपीआईएल के आरोपों पर जवाब मांगा था. सीपीआईएल ने आरोप लगाए हैं कि 2जी मामले के आरोपी और अन्य मामलों के आरोपी सिन्हा से मिलते रहे हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है.

error: Content is protected !!