महतारी वंदन योजना: सनी लियोन ने जताई चिंता
रायपुर | संवाददाता: अभिनेत्री सनी लियोन ने छत्तीसगढ़ में एक सरकारी योजना का पैसा उनके नाम वाले किसी अन्य बैंक ख़ाते में जमा होने के मुद्दे पर दुख जताया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि ये जानकर दुख हुआ कि जो योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ देने के लिए लाई गई थी, उसका ऐसे गलत इस्तेमाल हुआ.
सनी लियोन ने कहा, “मैं इसकी निंदा करती हूं और मामले की जांच में अधिकारियों को मेरा पूरा समर्थन है.”
क्या था मामला
रविवार की सुबह सीजी खबर ने यह ख़बर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि किस तरह बस्तर के तालूर में sunny leon पति jonny sins को हर महीने महतारी वंदन योजना में 1000 रुपये दिए जा रहे हैं.
ख़बर में बताया गया था कि राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना की वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status पर पंजीयन क्रमांक MVY006535575 दर्ज करने से जो विवरण सामने आता है, उसके अनुसार सनी लियोन को इस साल मार्च से अब तक हर महीने बिना नागा, उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर xxxxx76531 में 1000 रुपये जमा किया जा रहा है.
खबर सामने आने के बाद ज़िला प्रशासन ने तत्काल खाते को होल्ड करवा दिया. बताया जाता है कि सनी लियोन के नाम वाले खाते के लिए वीरेंद्र जोशी नामक युवक के आधार कार्ड का उपयोग किया गया था. इसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड किया गया था.
इस मामले में पुलिस ने वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार किया था, जिनके खाते में महतारी वंदन के पैसे ट्रांसफर हुए हैं. हालांकि युवक ने दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फंसाने की बात कही है.