ख़बर ख़ासताज़ा खबर

ये कौन सनी लियोन है, जिसे मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ?

रायपुर | संवाददाता: क्या सनी लियोन को भी छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ में हर महीने 1000 रुपये दिए जा रहे हैं? कम से कम राज्य सरकार की वेबसाइट से तो यही समझ में आ रहा है.

हालांकि जिस sunny leon पति jonny sins को हर महीने महतारी वंदन योजना में 1000 रुपये दिए जा रहे हैं, उसका पता बस्तर के तलूर का है.

राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना की वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status पर पंजीयन क्रमांक MVY006535575 दर्ज करने से जो विवरण सामने आता है, उसके अनुसार सनी लियोन को इस साल मार्च से अब तक हर महीने बिना नागा, उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर xxxxx76531 में 1000 रुपये जमा किया जा रहा है.

उनका फॉर्म पूरी तरह से सत्यापित है.

इस योजना में राज्य सरकार विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देती है.

सरकार का दावा है कि प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है.

इस साल 2 फरवरी को महतारी वंदन योजना को लागू करने का आदेश जारी किया गया था. उसके बाद मार्च से ही सरकार 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पैसे जमा करती रही है. इस साल 3 दिसंबर तक सरकार महिलाओं के खाते में 6530.41 करोड़ रुपये जमा कर चुकी है. इस महीने ही सरकार ने महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस योजना को बड़ी उपलब्धि की तरह देखते रहे हैं. वो इस बात को कई अवसरों पर दुहरा चुके हैं कि माताओं-बहनों के सपने देखने और इनके पूरे होने की कितनी ही कहानियां हैं, मैं अक्सर माताओं-बहनों से इस बारे में पूछता हूँ और हर बार उनकी बातें मेरे दिल को छू जाती हैं.

error: Content is protected !!