छत्तीसगढ़ में हर दिन 18 आत्महत्या
रायपुर | संवाददाता: आत्महत्या की दर में छत्तीसगढ़ फिर आगे निकल गया है. राज्य में में हर दिन औसतन 18 लोग आत्महत्या कर रहे हैं. आत्महत्या की दर के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में चौंथे नंबर पर है. पहले नंबर पर सिक्किम है, वहीं अंतिम नंबर पर बिहार है.
नेशनल क्राइम रिसर्च ब्यूरो ने अंततः 2016 के किसान आत्महत्या के आंकड़े अब जा कर जारी किये हैं. तीन साल देरी से जारी इस आंकड़े के अनुसार देश में 2016 में कुल 11,379 किसानों ने आत्महत्या की थी.
आत्महत्या की बात करें तो आत्महत्या और उसकी दर के मामले में सिक्किम सबसे आगे है, जहां यह दर 40.5 है. वहीं छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा 25.8 है. सबसे कम आत्महत्या दर बिहार में है, जहां यह आंकड़ा 0.4 है. राष्ट्रीय औसत 10.3 है. वैसे 2015 में छत्तीसगढ़ में आत्महत्या दर 27.7 प्रतिशत थी.
आत्महत्या के आंकड़ों की बात करें तो 2016 में राज्य में कुल 6705 लोगों ने आत्महत्या की. यानी हर दिन औसतन 18 लोगों ने अपनी जान दी है. इनमें 4582 पुरुष और 2123 महिलायें शामिल हैं.
अगर शिक्षा की बात करें तो आत्महत्या करने वाले लोगों में से 107 लोग स्नातक या स्नातकोत्तर थे. वहीं 10 लोग प्रोफेशनल डिग्री वाले थे.