सुधीर दर का निधन
नई दिल्ली | संवाददाता: जाने माने कार्टूनिस्ट सुधीर दर नहीं रहे. 87 साल की उम्र में मंगलवार को उनका ह्रदयाघात से निधन हो गया.
1932 में इलाहाबाद में जन्में सुधीर दर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही भूगोल में स्नातकोत्तर की डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने आकाशवाणी में काम शुरु किया था.
उदघोषक के बतौर काम करते हुये एक बार वे द स्टेट्समैन के संपादक के साथ एक कार्यक्रम रिकार्ड कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने संपादक का कार्टून बना दिया. उनकी इस प्रतिभा से प्रभावित हो कर संपादक ने उन्हें तत्काल अख़बार में नौकरी का प्रस्ताव दिया और उन्होंने उसे स्वीकार भी कर लिया.
THIS IS IT ! pic.twitter.com/xPQwngD3z1
— Sudhir Dar (@sudhirdar32) October 28, 2019
बाद में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के लिये काम करना शुरु किया. इस दौरान हर दिन उनका बनाय कार्टून पहले पन्ने पर छपता था.
THIS IS IT ! pic.twitter.com/mAHtkm0Ohj
— Sudhir Dar (@sudhirdar32) July 1, 2019
लगभग 20 सालों तक यहां काम करने के बाद उन्होंने कुछ और अखबारों में भी काम किया. सन 2000 के बाद से उन्होंने स्वतंत्र तौर पर काम करना शुरु कर दिया था.