विकास पर स्वामी ने उठाये सवाल
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार के विकास के दावों पर सवाल खड़ा कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से आरबीआई तथा मुख्य आर्थिक सलाहकार पर जुबानी हमला करके विवादों में आये स्वामी ने अब मोदी सरकार के विकास के दावों पर ही सवाल उठा दिया है.
उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा, “अगर मैं इंडेक्स नंबर के सैमुअलसन-स्वामी थ्योरी को भारत की जीडीपी की गणना या आरबीआई ब्याज दरों पर लागू करूँ तो मीडिया चीख़ने-चिल्लाने लगेगा कि ये तो पार्टी विरोधी गतिविधि है!”
If I apply Samuelson-Swamy Theory of Index Numbers to India's GDP calculation or RBI interests rates, media will scream anti party activity!
— Subramanian Swamy (@Swamy39) 1 जुलाई 2016
जाहिर है कि इस बार भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जीडीपी के हवाले से सरकार को घेरने की कोशिश की है.