सुभाष घई ने कहा शाबास ‘नीरजा’
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्मकार सुभाष घई को फिल्म ‘नीरजा’ में मां-बेटी के भावनात्मक संबंधों ने काफी प्रभावित किया है. इसके लिये उन्होंने सोनम तथा शबाना को शाबासी दी है. सुभाष घई ने फिल्म ‘नीरजा’ के किरदारों में जान डालने वाली शबाना आजमी और सोनम कपूर की प्रशंसा की है और कहा है कि दोनों मां बेटी की जोड़ी के भावुक पल देखना काफी अच्छा था.
राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म आतंकवादियों द्वारा 1986 में पैन एम के एक विमान फ्लाइट 73 को अगवा करने की घटना पर आधारित है, जिसमें नीरजा एयर होस्टेस थीं. उन्होंने 300 से अधिक लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी. फिल्म में शबाना ने नीरजा की मां का किरदार निभाया है. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई.
‘कर्ज’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’ और ‘परदेस’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुभाष घई ने ट्विटर पर मां-बेटी की जोड़ी की प्रशंसा की.
घई ने ट्विटर पर लिखा, “मैं फिल्म ‘नीरजा’ देखने के बाद, विशेष रूप से शबाना आजमी और सोनम कपूर के मां-बेटी के भावुक किरदारों की प्रशंसा करता हूं.”
My strong recommendation to go n watch super film NEERJA-specially 4 daughter mother emotions played @AzmiShabana n @sonamakapoorbravo
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) 19-फ़रवरी-2016
राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नीरजा’ से गायक शेखर रवजियानी ने भी अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की है.