कला

स्त्री 2 ने तोड़े कई रिकार्ड, 300 करोड़ क्लब के करीब

मुंबई| डेस्कः श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने कमाई के मामले में नया रिकार्ड बना दिया है.

शुरूआती चार दिनों में फिल्म, अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जबरदस्त जादू चल रहा है.

फिल्म ने चार दिनों में ही भारत में 191 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 283 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म को मात्र 18 करोड़ की कमाई और करनी है.

छट्टी के दिनों का मिला लाभ

स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को स्त्री 2 रिलीज हुई थी. पहले ही दिन फिल्म को छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला था.

फिल्म ने पहले दिन ही भारत में गदर 2, एक था टाइगर, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के रिकार्ड को तोड़ते हुए 51.80 करोड़ की शानदार ओपनिंग की.

जबकि ट्रेलर, गानों और 2018 में आई स्त्री के सिक्वल होने के कारण 23.36 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी.

इसके साथ ही लगातार छुट्टी का जबरदस्त लाभ फिल्म को मिला है.

रविवार को फिल्म ने कमाई में एक बार फिर इतिहास रचते हुए ओपनिंग डे से अधिक 55.90 करोड़ का कलेक्शन किया.

कुछ दिन पहले आई फिल्म कल्कि 2898 एडी ने कमाई के सारे रिकार्ड तोड़े थे. अब स्त्री 2 नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है.

चार दिनों में ऐसे हुई कमाई

फिल्म ने 14 अगस्त को पेड प्रीव्यू के जरिए 8.50 करोड़ की कमाई तो रिलीज से एक दिन पहले ही कर ली थी.

पहला दिन 15 अगस्त को 51.80 करोड़

दूसरा दिन 16 अगस्त को 31.4 करोड़

तीसरा दिन 17 अगस्त को 43.85 करोड़

चौथा दिन 18 अगस्त को 55.90 करोड़

कुल 191.45 करोड़

ये आंकड़े भारत के हैं.

फिल्म डरा भी रही और हंसा भी रही

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्त्री 2 ब्लॉक बस्टर बन चुकी है. 50 करोड़ की बजट में बनी यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी है.

फिल्म में इस बार चंदेरी में सरकटे का आतंक देखने को मिला.

फिल्म लोगों को डरा भी रही है और हंसा भी रही है.

सरकटा जहां अचानक सामने आकर लोगों को डराता है, तो वहीं अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और विक्की उर्फ राजकुमार राव के मजेदार वनलाइनर लोगों को हंसा भी रहे हैं.

फिल्म ने मात्र चार दिनों में ही वर्ल्डवाइड 283 करोड़ रुपये की ग्रॉस कलेक्शन कर यह साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर बनने के लिए 500 करोड़ के बजट की जरूर नहीं होती है.

error: Content is protected !!