राज्य करेंगे विदेशों से व्यापार
मुंबई | एजेंसी: निर्यात को मजबूती देने के लिए राज्य सरकारों को अपना निर्यात विकास परिषद गठित करने की अनुमति मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने निर्यात की खराब स्थिति का पता लगाने के लिए हाल ही में राज्यों के साथ बैठक की थी और स्थानीय स्तर पर विदेश व्यापार शुरू करने के लिए राज्यों को अपना निर्यात विकास परिषद स्थपित करने का अधिकार दिया जाएगा.
शनिवार को मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट सेज की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “हम केंद्र से राज्य सरकारों को निर्यात वृद्धि के लिए प्रोत्साहित करेंगे और राज्य भी निर्यात बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर कठिन परिश्रम करेंगे.”
वर्तमान में केंद्र सरकार वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की मदद से निर्यात प्रोत्साहन के लिए योजनाएं मुहैया कराता है.
मोदी ने कहा, “केंद्र-राज्य के एकजुट होकर काम किए बगैर हम निर्यात में नए शिखरों को नहीं छू सकते.”