पास-पड़ोस

चित्रकूट भगदड़ में 10 की मौत

सतना | संवाददाता: चित्रकूट में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है.मध्यप्रदेश के चित्रकूट में हुये इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने से सरकार ने इंकार नहीं किया है. इधर प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.दूसरी ओर सरकार ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि चित्रकूट स्थित कामतगिरि पर्वत की परिक्रमा के दौरान भगदड़ मचने से दस लोग मारे गये हैं और कम से कम 50 लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ, जब सोमवार को सोमवती अमावस्या की सुबह चित्रकूट के कामतगिरि पर्वत पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुये थे और परिक्रमा में भाग ले रहे थे.

मेले पर किसी ने धक्का मुक्की शुरु की और वह भगदड़ में बदल गई. इसके बाद लोग दंडवत परिक्रमा कर रहे लोगों पर चढ़-चढ़ कर पार होने लगे.इसके कारण मौके पर ही 9 लोग मारे गये, जबकि 1 व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मरने वालों में 5 महिलाएं शामिल हैं.

error: Content is protected !!