एसएसबी में 15 हजार भर्तियां की जाएंगी
नई दिल्ली | एजेंसी: देश की सीमाओं की निगरानी करने वाले सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) में आगामी चार सालों में करीब 15 हजार भर्तियां की जाएंगी.
लखनऊ में बुधवार को एसएसबी के एक कार्यक्रम के दौरान (एसएसबी) लखनऊ फ्रंटियर के पुलिस महानिरीक्षक अविनाश चंद्रा ने संवाददाताओं को ये जानकारी दी. चंद्रा ने कहा कि एसएसबी के विस्तार के लिए देश में नौ नई बटालियनें बनाई जाएंगी.
एसएसबी का गठन 1963 में भारत-चीन युद्घ के बाद हुआ था. शुरुआत में इसे विशेष सेवा ब्यूरो के नाम से जाना जाता था. फिलहाल देशभर में एसएसबी की कुल 65 बटालियनें हैं.
एसएसबी पर भारत-नेपाल सीमा के 1775 किलोमीटर और भारत-भूटान सीमा के करीब 700 किलोमीटर क्षेत्र की निगरानी की जिम्मेदारी है.