srk: 50 से 50 करोड़ करोड़ का सफर
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: ‘किंग खान’ ने अपना फिल्मी सफर महज 50 रुपयों की कमाई से शुरु किया था आज उनका मेहताना 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. उस समय शाहरुख खान सिनेमा घर में टिकट बेचा करते थे आज उनकी फिल्मों के टिकट ब्लैक में मिलते हैं. अक्सर मीडिया में इन्हें ‘बॉलीवुड का बादशाह’, ‘किंग खान’, ‘रोमांस किंग’ और किंग ऑफ़ बॉलीवुड नामों से पुकारा जाता है. खान ने रोमैंटिक नाटकों से लेकर ऐक्शन थ्रिलर जैसी शैलियों में 75 हिन्दी फ़िल्मों में अभिनय किया है. 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने उसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. आज शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का कारोबार करती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख को कभी मात्र 50 रुपये मेहनताना मिलता था. गेम शो ‘इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?’ के ग्रैंड फिनाले में शाहरुख अपनी पहली नौकरी के बारे में बात करते नजर आएंगे. एक मूवी थिएटर में शाहरुख बतौर टिकट सेल्समैन का काम किया करते थे और तब वह 50 रुपये कमाते थे.
इसके साथ ही वह आगरा स्थित ताजमहल देखने के अपने सपने के बारे में भी बात करेंगे कि किस तरह से उनका सपना पूरा हुआ.
टीवी शो का अंतिम एपिसोड शुक्रवार को प्रसारित किया जाएगा, जिसमें आलिया भट्ट, करण जौहर और अनुष्का शर्मा जैसे हिंदी सिनेमा के दिग्गज भी हिस्सा लेंगे.
‘इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?’, अंतर्राष्ट्रीय शो ‘व्हूज आस्किंग’ का हिंदी रूपांतरण है, जिसमें आम लोगों से सवाल पूछे जाते हैं.