खेल

स्कवैश: क्वार्टरफाइनल में हांगकांग से हारा भारत

राकला | एजेंसी: पोलैंड में चल रहे विश्व जूनियर महिला टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय लड़कियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उन्हें हांगकांग से 0-2 से हार मिली. हर्षित कौर जावांदा ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वह एशियाई जूनियर चैम्पियन हो का पो को नहीं हरा सकीं. जावांदा यह मैच 6-11, 3-11, 6-11 से हार गईं.

वहीं दिन के दूसरे और अंतिम मुकाबले में उवर्शी जोशी को चोई वेन शन के हाथों 7-11, 5-11, 8-11 से हार मिली. उवर्शी ने इस चैम्पियनशिप में अपना पहला मैच खेला और चोई को काफी परेशान करने में कामयाब भी रहीं.

ग्रुप स्तर पर एक मैच जीतने के बाद एक मैच हारने वाली भारतीय लड़कियों को अंतिम-8 दौर में जगह बनाने के लिए अपने तीसरे ग्रुप मैच में जापान को हराना था और इन्होंने 3-0 के अंतर से जीत हासिल करते हुए यह कारनामा कर दिखाया लेकिन हांगकांग की अनुभवी टीम के खिलाफ वे जीत हासिल नहीं कर सकीं.

सेमीफाइनल में हांगकांग का सामना मिस्र के साथ होगा जबकि भारतीय लड़कियां पांचवें और आठवें स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में कनाडा से भिड़ेंगी.

error: Content is protected !!