विविध

खेल बेहतर करेंगे गणित की समझ

न्यूयार्क | एजेंसी: एक नई शोध में पता चला है कि कुछ खेल बच्चों में गणित की समझ बेहतर करने में सहायक हो सकते हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि सरल संख्यात्मक खेलों के नियमित अभ्यास से बच्चों में गणित के सवाल हल करने की क्षमता बढ़ती है.

इल्लिनोइस विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रोफेसर डेनियल हाइड, इस्लामाबाद में कैद-ए-आजम विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सईदा खानम और हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एलिजाबेथ स्पेल्क ने इस शोध कार्य का नेतृत्व किया.

डेनियल ने कहा, “हम यह पता लगाना चाहते थे कि संख्याओं की बुनियादी समझ किस तरह से गणित के विकास से संबंधित है.”

अपने प्रयोग में शोधकर्ताओं ने वर्ग एक के विद्यार्थियों को एक संख्यात्मक अभ्यास में संलग्न किया, जिसमें दी गई सामग्रियों या आकृतियों की गिनती किए बिना उनकी संख्या का अनुमान लगाना था.

दूसरे बच्चों को दो वस्तुओं के रंग, चमक में अंतर करने या लंबाई बढ़ाने जैसे अभ्यास कराए गए.

शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन विद्यार्थियों ने संख्यात्मक अनुमान एवं गणना अभ्यास में हिस्सा लिया था, उन्होंने गणित परीक्षण में बेहतर प्रदर्शन किया.

error: Content is protected !!