spicejet की विशेष छूट पेशकश
नई दिल्ली | एजेंसी: नागर विमानन महानिदेशालय से दोबारा बुकिंग शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद नकदी संकट से जूझ रही किफायती यात्री विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने नई छूट योजना पेश की है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी सभी सीधी उड़ानों पर 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत से एक तरफ की हवाई यात्रा के लिए अग्रिम बुकिंग शुरू की है.
स्पाइसजेट इस छूट योजना के तहत 5,00,000 सीटों पर छूट दे रही है. इस योजना के तहत 28 से 30 जनवरी के बीच बुकिंग की जा सकेगी, जबकि इस छूट का लाभ उठाने के लिए 15 फरवरी से 30 जून, 2015 के बीच यात्रा करना वैध होगा.
स्पाइसजेट के घरेलू नेटवर्क की सभी प्रत्यक्ष उड़ानों पर यह योजना वैध है.
विमानन कंपनी के मुताबिक, इस तरह के छूट की पेशकश कंपनी की एलसीसी यानी कम कीमत पर हवाई यात्रा करने के मॉडल का आंतरिक हिस्सा है.
स्पाइसजेट के मुख्य संचालन अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, “विमान की सीट साबुन की टिकिया जैसी नहीं होती, जिसे न बिकने की स्थिति में बाद में बेचा जा सके. एक बार विमान के उड़ने के बाद खाली पड़ी सीट से आमदनी का मौका भी हमेशा के लिए खत्म हो जाता है.”
हाल के दिनों में वित्तीय संकट के बाद विमानन कंपनी स्पाइसजेट पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है.