सेंट्रल गोंडवाना

अटकलों पर विराम, भाजपा में नहीं लौटेंगे खडसे

मुंबई| डेस्कः महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने भाजपा में वापसी की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वे भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं.

एकनाथ खडसे ने कहा कि ‘भाजपा के बड़े नेता जरूर चाह रहे हैं कि मैं वापस आ जाऊं, लेकिन राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन उनके रास्ते में आ सकते हैं. इसी वजह से वे अब भाजपा में लौटने के इच्छुक नहीं हैं.’

एकनाथ खडसे ने कहा कि ‘केंद्रीय नेतृत्व मुझे फिर से भाजपा में शामिल करने काफी जोर दे रहा है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिला तो उन्होंने मुझे दुपट्टा पहना दिया और मंच से ऐलान किय़ा कि मैं भाजपा का हिस्सा बन गय़ा हूं.’

ज्ञात हो कि एकनाथ खडसे ने इस साल के शुरूआत में भाजपा में वापस लौटने की इच्छा व्यक्त की थी.

इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान यह अटकलें और तेज हो गई थीं.

क्योंकि भाजपा ने उनकी बहू रक्षा खडसे को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था.

जीतने के बाद उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई.

पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खडसे वर्तमान में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का हिस्सा हैं.

उन्होंने अक्टूबर 2023 में भाजपा छोड़ दी थी. उसके बाद वे अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए थे.

उस समय एकनाथ खडसे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उनका राजनीतिक करियर बर्बाद करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

खडसे को अभी भी पद की लालच- महाजन

खडसे के इस बयान के बाद उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी और फडणवीस के करीबी भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि एकनाथ खडसे को अभी भी पद पाने की लालसा है.

वे चाहते हैं कि सभी पार्टी और पद उनके ही परिवार को मिले.

बहू केंद्रीय मंत्री हैं. अब उनका इरादा अपनी बेटी को राकांपा से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाना है.

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी की सरकार बनती है तो खडसे चाहेंगे कि उन्हें मंत्री बनाया जाए.

error: Content is protected !!