स्पेन: ट्रेन हादसे में 69 की मौत, कई घायल
सेंटिआगो: स्पेन के पश्चिमोत्तर इलाके में स्थित शहर सेंटियागो दे कोम्पोसतेला के नजदीक एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 69 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक घायल हो गए हैं. घटना बुधवार स्थानीय समयानुसार रात 8 बज कर 42 मिनट पर हुई.
बताया जा रहा है कि राजधानी मैड्रिड से फेर्रोल शहर के बीच चलने वाली इस ट्रेन में 218 यात्री और 4 रेलवे कर्मचारी सवार थे.
हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि उसने एक जोरदार धमाके की आवाज़ सुनी और फिर ट्रेन के डिब्बों को पटरी से उतरने के बाद कई मीटर तक घिसटते हुए देखा.
हादसे में ट्रेन के सभी 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें से चार डिब्बे तो पूरी तरह से पलट कर एकदूसरे पर चढ़ भी गए.
स्थानीय सरकार के नेता अल्बर्तो नुनेज फाइजो ने हादसे में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की है, लेकिन दुर्घटना की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा. हादसे के बाद स्पेन के राष्ट्रीय पुलिस बल के 320 सदस्यों को घटनास्थल पर भेजा गया है