देश विदेश

राष्ट्रपति के ऑफिस में वियाग्रा की गोली

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाय के दफ्तर में वियाग्रा की 360 गोली मिली है. उन पर पहले से ही भ्रष्ट्राचार के आरोप लग रहे थे. अब सेक्स क्षमता बढ़ाने वाली वियाग्रा गोली के मिलने से वहां की विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया है. राष्ट्रपति के दफ्तर का कहना है कि ऊंचाई पर होने वाले बीमारी से बचाव के लिये इन वियाग्रा की गोलियों को खरीदा गया था.

विपक्ष द्वारा हंगामे के बाद राष्ट्रपति दफ्तर ने बयान जारी करके कहा है कि राष्ट्रपति की पूर्वी अफ्रीका के दौरे की तैयारी के तहत 364 वियाग्रा और अन्य जेनेरिक पिल्स खरीदी गई थीं. इनका इस्तेमाल सेक्स के लिए नहीं, बल्कि ऊंचाई से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए किया जाना था.

हालांकि, राष्ट्रपति की इथोपिया, केन्या और उगांडा की यात्रा के दौरान उनके साथियों और कर्मचारियों ने उन गोलियों का कभी इस्तेमाल नहीं किया.

error: Content is protected !!