ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

कोरिया में विमान दुर्घटना, 179 की मौत

मुआन | डेस्क: दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में 179 लोग मारे गए हैं. यह दुर्घटना रविवार को उस समय हुई, जब बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रहा जेजू एयर का विमान, मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर रहा था.

इस विमान हादसे में दो लोग ज़िंदा बचे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. विमान में सवार अधिकांश यात्री दक्षिण कोरिया से थे, जबकि दो थाई नागरिक थे.

आरंभिक तौर पर माना जा रहा है कि पक्षी के टकराने या ख़राब मौसम से कारण यह हादसा हुआ होगा. समाचार एजेंसी योनहेप के मुताबिक़, दुर्घटना की वजह विमान का पक्षियों से टकराना नज़र आ रही है.

अधिकारियों ने कहा है कि हवाई यातायात नियंत्रकों ने दुर्घटना से कुछ मिनट पहले विमान को पक्षी के टकराने के जोखिम के बारे में चेतावनी दी थी और जीवित बचे चालक दल के सदस्यों में से एक ने बचाए जाने के बाद पक्षी के टकराने का उल्लेख किया था. हालांकि सटीक कारण की जांच की जा रही है.

कोरिया एयरपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा संसद को प्रस्तुत किए गए डेटा के अनुसार, हवाई अड्डे ने दक्षिण कोरिया के 14 क्षेत्रीय हवाई अड्डों में से सबसे अधिक पक्षी के टकराने की दर दर्ज की है, जिसमें 2019 और इस साल अगस्त के बीच 10 घटनाएँ दर्ज की गई हैं.

कोरिया में पक्षियों के टकराने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पक्षियों से टकराने की घटनाओं की संख्या 2019 में 108 से बढ़कर पिछले साल 152 हो गई है. कुछ लोगों का मानना ​​है कि यह वृद्धि जलवायु परिवर्तन से जुड़ी हो सकती है, जिसमें प्रवासी पक्षी स्थायी निवासी बन रहे हैं.

मुआन दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से 288 किलोमीटर दूर है. दक्षिण कोरिया के विमान उद्योग को सुरक्षा के मामले में बेहतर माना जाता है.

जेजू एयर ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “हम जेजू एयर सिर झुका कर उन सभी से माफ़ी मांगते हैं जिनको मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे से भारी क्षति पहुंची है.”

बयान में आगे कहा गया, “हम इस घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हमें इस घटना के लिए खेद है.”

तस्वीर: सांकेतिक

error: Content is protected !!