खेल

सौरव गांगुली को डीलिट की उपाधि

कोलकाता | एजेंसी: बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को डॉक्टर ऑफ लेटर्स (डीलिट) की मानद उपाधि से नवाजा.

विश्वविद्यालय ने देश में खेलों के क्षेत्र में योगदान के लिए गांगुली को यह उपाधि दी है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन ने गांगुली को यह मानद डिग्री प्रदान की.

हावड़ा जिले के शिबपुर में स्थित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे गांगुली ने कहा कि इंसान को समाज से जो कुछ हासिल हुआ है, उसे समाज को लौटाना भी चाहिए. यही उसकी उपलब्धि कही जाएगी.

गांगुली ने कहा, “आप जब इस परिसर से बाहर जाएं तो याद रखें कि आपने जो हासिल किया है, उसे समाज को लौटाना है. आपको अपनी क्षमता के अंतिम छोर तक काम करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपने हमेशा अपनी प्रतिभा के साथ न्याय किया है.”

error: Content is protected !!